Breaking News

Gobi Paratha Special Recipe: इस सर्दी अपने पसंदीदा गोभी पराठे को इस विधि से बनाएं और भी स्वादिष्ट

Gobi Paratha Special Recipe In Hindi 

गोभी परांठा एक बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी हैं।आने वाली सर्दियों में आप इसे सुबह के नाश्ते या जब भी मन हो जरूर बनाएं।दही और हरी धनिया की चटनी के साथ ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। गोभी के परांठे को आप बच्चों के लंच बाक्स में भी दे सकते हैं। आज हम जो गोभी परांठे की रेसिपी शेयर करने वाले हम उसमें हमने अदरक, हरी मिर्च के साथ स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू का रस का भी प्रयोग किया है। तो आइए फटाफट गोभी के परांठे बनाने की रेसिपी और सामग्री को नोट करते है।

How to Make Gobi (Cauliflower) Paratha for Babies & Toddlers - FirstCry  Parenting

गोभी परांठा बनाने की सामग्री

  • गेहूं का आट – 2 कप
  • घी – ½ कप
  • गोभी – 2 कप कद्दूकस हुई
  • हरा धनिया – 2 चम्मच बारीक कटा
  • अदरक – 1 चम्मच टुकड़ों में कटा हुआ
  • हरी मिर्च -1बारीक कटी हुई
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • नींबू का रस – ½ चम्मच स्वाद अनुसार
  • गरम मसाला पाउडर – ¼ चम्मच स्वाद अनुसार
  • लाल मिर्च – ½ छोटे चम्मच स्वाद अनुसार

गोभी परांठा बनाने की विधि

हम सबसे पहले एक बर्तन में आटे को छान कर उसमें नमक, घी को डालकर अच्छे से मिला लेंगे।फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर अच्छे से नर्म आटा गूंद लेंगे। इसके बाद भरावन बनाने के लिए कद्दूकस गोभी में हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर,नींबू का रस,अदरक और नमक डालकर अच्छी तरह मिला‌ लेंगे। अब हम गुंदे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर हाथ के सहारे बीच में एक गोल जगह बनाएंगे और बीचों-बीच एक चम्मच भरावन रख देंगे।

Gobi Paratha Special Recipe
Gobi Paratha

इसके बाद इस पोटली को हाथ की उंगलियों के सहारे गोल गोल घुमाते हुए चारों किनारों को मोड़ते हुए भरावन को इसमें बंद कर देंगे अब भरावन वाली पोटली पर सूखा आटा लगाकर इसे हल्का दबाव बना कर परांठे के शक्ल में बेल लेंगे। इसके बाद हम मीडियम आंच में एक तवा को गैस पर गरम करने रखेंगें और इसको थोड़े घी डालकर चिकना कर लेंगे।

Read More: Chilli Paneer Recipe: इस विधि से बनाएं इंडो चाइनीच स्पेशल स्पाइसी पनीर चिली रेसिपी

जब घी के गरम हो जाएगा तब तवे पर पराठा डाल देंगे। अब पराठे के ऊपरी हिस्से पर घी लगाकर इसे पटलकर सेक लेंगे। दोनों तरफ धीमी आंच पर हम इसी तरह बाकी के सभी पराठे सेंक लेंगे। हमारा गर्मा गर्म गोभी का पराठा बन कर तैयार है ।इसे अचार, दही, हरी चटनी के साथ परोसें और इसके स्वाद का आनंद लें।

About Crispy Cook

Latest Food News in Hindi, Food Recipes in Hindi, Indian Food Recipes in Hindi

Check Also

Fast Special Falhar Fruit Cream

Fast Special Falhar Fruit Cream: आज एकदशी के दिन घर पर ही बनाएं एनर्जी से भरपूर फलाहार फ्रूट क्रीम

Fast Special Falhar Fruit Cream Recipe आज एकादशी है अगर आप व्रत रख रहें हैं …