Breaking News

Bharwa Shimla Mirch Recipe: मात्र 15 मिनट में नए विधि से घर पर ही बनाएं भरवा शिमला मिर्च

Bharwa Shimla Mirch Recipe In Hindi

 Bharwa Shimla Mirch Recipe: हर सीजन की सब्जी को खाने का एक अपना लुत्फ होता है।हम हर सीजन में उपलब्ध टमाटर ,करेले या भिंडी की भरवां सब्जी खाना बहुत पसंद करते हैं। इसी भरवां सब्जियों में एक नाम है शिमला मिर्च की भरवां सब्जी।

 Bharwa Shimla Mirch Recipe
Bharwa Shimla Mirch Recipe

बहुत ही कम समय में बनने वाली ये सूखी सब्जी खाने में बहुत मजेदार लगती है।तो आइए फटाफट इस सब्जी को बनाने में लगने वाली सामग्री को जान लेते हैं।

 

भरवां शिमला मिर्च बनाने की सामग्री

  • आलू – 4 उबले हुए मध्यम आकार के
  • शिमला मिर्च – 5 मध्यम आकार की
  • नमक – स्वदनुसार
  • लाल मिर्च पाउडर – 2 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर – 2 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 3/4 छोटी चम्मच
  • अमचुर पाउडर – 1 छोटी चम्मच (इच्छानुसार)
  • जीरा – 1 छोटी चम्मच
  • हींग चुटकी भर
  • तेल
  • गर्म मसाला ऐच्छिक

भरवां‌ शिमला मिर्च बनाने की विधि

सबसे पज्हले शिमला मिर्च को साफ धोकर डण्ठल वाले भाग को हटा कर अंदर से बीज निकाल कर साफ़ कर लें । उबाले आलू का छिलका निकल कर मसल लेंगे। अब हम एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करेंगे और जीरा हींग डाल कर का तड़का लग देंगे। अब सारे सुखे मसाले को एक प्याले में डाल कर थोड़ा सा पानी ड़ालकर पेस्ट बना लेंगे और कढ़ाई में डाल देंगे।

 Bharwa Shimla Mirch Recipe
Bharwa Shimla Mirch Recipe

अच्छे से भून कर इसमें मैश किया हुआ आलू मिक्स कर देंगे और अच्छे से मसालें में मिला लेंगे। गैस बंद कर देंगे और मिश्रण को ठंडा होने देंगे। जब ये मसाला ठंडा हो जाये तब अच्छे से दबा कर जितना मसाला भर सकते है, इसे शिमला मिर्च में भर देगें। अब हम वापस एक कढ़ाई में तेल डालेंगे और जीरा का तड़का देंगे। अब इन भरी हुई मिर्च को एक एक करके मसाले वाला भाग ऊपर की ओर रखते हुए कढ़ाई में डालेगे और आंच धीमी करके ढककर 5 से 7 मिनट तक पकने देंगे।

Read More: Hara Bhara Kabab Recipe: घर पर झटपट बनाएं सर्दियों का मजेदार और हेल्दी नाश्ता हरा भरा कबाब

पांच मिनट बाद अब इन्हें पलटकर दूसरी ओर से फ्राई कर लेंगे। दूसरी तरफ भी 5 मिनट तक ढ़ककर पकने देंगे और गैस बंद कर देंगे। हमारा मजेदार और जल्द बन कर तैयार होने वाला भरवां शिमला मिर्च बन कर तैयार है। इसे गर्मा गर्म रोटी या पराठे के साथ पऱोस कर इसके स्वाद का दही या चटनी के साथ आनंद लें।

About Crispy Cook

Latest Food News in Hindi, Food Recipes in Hindi, Indian Food Recipes in Hindi

Check Also

Rajma Galouti Kebab Recipe

Rajma Galouti Kebab Recipe: मुंह में घुल जाने वाली नरम नरम राजमा के गलौटी कबाब बनाने की रेसिपी

Rajma Galouti Kebab Recipe In Hindi आज मैने शाम के चाय के समय लाजवाब मुंह …